नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ा एक्शन किया है। कापसहेड़ा इलाके में शुक्रवार तड़के हुए धमाकेदार एनकाउंटर में पुलिस ने दो खूंखार अपराधियों को काबू कर लिया, जो कनाडा छिपे गैंगस्टरों के इशारे पर दिल्ली-एनसीआर में अपना साम्राज्य फैला रहे थे। ये गुर्गे न सिर्फ अपहरण और फिरौती की साजिश रचते थे, बल्कि हत्या के प्रयासों में भी माहिर थे।अपराधियों का खौफनाक बैकग्राउंड पकड़े गए दोनों बदमाशों में से एक है राजस्थान के श्री गंगानगर का रहने वाला अकाश राजपूत, जिसका नाम अपराध की फेहरिस्त में चमकता है। गुजरात के कच्छ में हाल ही में हुए एक सनसनीखेज अपहरण कांड में उसका हाथ था, जहां फरार गैंगस्टर किरीतसिंह जाला ने 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। अकाश पर हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में धमकियां देने, अपहरण और हत्या के ...