वार्ता, सितम्बर 23 -- दिल्ली के बाहरी जिले में पुलिस ने संगठित अपराध और अवैध जुए के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त बाहरी जिला अचिन शर्मा ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र में चौबीसों घंटे और सातों दिन सक्रिय निगरानी और गश्त के चलते यह कामयाबी मिली है। इस कार्रवाई में हजारों रुपये की नकदी और जुए से जुड़ी सामग्री जब्त की गई है। मुंडका थाना इलाके में 21 सितंबर को, हेड कांस्टेबल अनिल और हेड कांस्टेबल रॉबिन फ्रेंड्स एन्क्लेव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक पार्क में अवैध जुआ खेल रहे कुछ लोगों को देखा। पुलिस को देखते ही संदिग्ध भागने लगे, लेकिन त्वरित कार्रवाई से दो आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया। तलाशी में हजारों रुपये की नकदी और जुए का सामान बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार क...