नई दिल्ली, अगस्त 16 -- दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस बी के सिंह ने कहा कि हम लोगों का विश्वास उस तरह से नहीं जीत पाए हैं जैसा हमें जीतना चाहिए था। जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय लॉन में आयोजित समारोह में सिंह ने तीन चीजों पर जोर दिया। साथ ही कहा कि इन्हें मिशन मोड में लागू किया जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस बी के सिंह ने पुलिस बल के लिए तीन प्रमुख क्षेत्रों - आत्मनिर्भरता, टेक्नोलॉजी का उपयोग और हेल्दी कंपीटिशन को बढ़ावा देने की रूपरेखा तैयार की है। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से प्रेरणा लेते हुए आयुक्त ने शुक्रवार को जनता के साथ विश्वास की खाई को पाटने की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बावजूद, कहीं न कहीं हम लोगों का विश्वास उस तरह से नहीं जीत पाए हैं जैसा हमें जीतना चाहिए था। प्रत्येक पुलिसकर्मी ...