नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दिल्ली में स्मॉग के कारण हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंचती नजर आ रही है। दिल्ली में गुरुवार को AQI 375 अंक रिकॉर्ड किया गया। इस बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पोस्टर जारी कर पहली नवंबर से दिल्ली में कुछ श्रेणी के कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन के बारे में जानकारी दी है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पोस्टर जारी कर बताया है कि दिल्ली में बीएस-1, 2 और 3 डीजल और पेट्रोल कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में हवा 'गंभीर' श्रेणी की तरफ बढ़ रही है। गुरुवार को AQI 375 अंक रिकॉर्ड किया गया। शहर में स्मॉग के कारण दृश्यता कम हो गई है। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 184.4 और पीएम 10 का स्तर 301.9 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 ...