चंडीगढ़, अगस्त 27 -- हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़े गए 69,291 क्यूसेक पानी के कारण दिल्ली में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। यमुना का जलस्तर पुराने रेलवे पुल पर चेतावनी बिंदु 204.50 मीटर को पार कर 204.58 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर के करीब है। अनुमान है कि अगले 72 घंटों में यह पानी दिल्ली पहुंचेगा जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।34 नावें तैनात इस बीच दिल्ली में यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। मंगलवार को सुबह यमुना का जलस्तर पुराने रेलवे पुल पर चेतावनी लेवल 204.50 मीटर को पार करके 204.58 मीटर तक पहुंच गया था। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में 34 नावें तैनात कर दी हैं और टीमें लाउडस्पीकरों से लोगों को निचले इलाकों में लोगों को नहीं जाने की चेतावनी देनी श...