नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम ने करवट ली है, जहां घने बादलों ने आसमान को ढक लिया और कई इलाकों में तेज बारिश ने रात जैसा माहौल बना दिया। दिल्ली के आरके पुरम से लेकर नोएडा तक झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, यह बारिश का दौर पूरे दिन जारी रह सकता है, जिससे तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।सुबह की बौछारों ने जगाया सुबह 5 बजे से ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिसने दिन की शुरुआत को ठंडक भरी बना दिया। नोएडा में तापमान 26degC तक गिरा, जबकि दिल्ली के आरके पुरम इलाके में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट्स बताती हैं कि आज न्यूनतम तापमान 24degC से 26degC के बीच रहेगा और अधिकतम 30degC से 34degC तक पहुंच सकता है। हवा की गति 5kmph से 13kmph रह...