मुंबई, नवम्बर 10 -- दिल्ली में बम धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के काफी देर पहले ही महाराष्ट्र अलर्ट पर था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोपहर मे ही बैठक बुला ली थी। फडणवीस ने यह बैठक हरियाणा के फरीदाबाद में 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी की खबर आने के बाद बुलाई थी। वहीं, दिल्ली में हुए भीषण धमाके बाद सीएम फडणवीस ने एक बार फिर से पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। महाराष्ट्र गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक सभी एजेंसियों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...