नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से प्रतीक्षित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में बताया है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे जनवरी 2026 तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत करीब 11,868 करोड़ रुपये बताई गई है और इसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दिल्ली और उत्तराखंड के बीच सफर न सिर्फ आसान होगा, बल्कि यात्रा समय भी काफी कम हो जाएगा।दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का रूट दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास से होगी। इसके बाद यह उत्तर प्रदेश क...