नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर वाहनों की गति कम की जा सकती है। कार की रफ्तार 70 किलोमीटर और भारी वाहनों के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित की जा सकती है। एनएचएआई ने पुराने आदेश का हवाला देते हुए दिल्ली यातायात पुलिस को वाहनों की गति निर्धारित करने के लिए पत्र भेजा है। अभी यह हाईवे बागपत तक ट्रायल के लिए खुला हुआ है। इस दौरान डिजाइन के आधार पर सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ रहे हैं। मोड़ पर गति 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। अगले माह इसे विधिवत देहरादून तक खोलने की तैयारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...