गिरडीह, दिसम्बर 18 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विधायक ने विभिन्न मोड़ों पर ओवरब्रिज, फूट ओवरब्रिज, अंडरपास आदि निर्माण किए जाने की मांग की है।‌ एनएचएआई के चीफ जनरल मैनेजर से अमरेंद्र मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा है। ‌जिसमें बगोदर थाना क्षेत्र के विभिन्न मोड़ - चौक-चौराहों पर ओवरब्रिज, फूट ओवरब्रिज एवं अंडरपास बनाए जाने की मांग की है। विधायक ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं सिक्स लेन निर्माण के बाद कई स्थानों पर स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं, किसानों एवं व्यापारियों को सड़क पार करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए उन्होंने निम्न प्रमुख मांगें रखी है। बेको मोड़ (सोना पहाड़ी मंदिर) में...