नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले में कपिल मिश्रा और दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल की गई पुनरीक्षण याचिकाओं को स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही अदालत ने मजिस्ट्रेट के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें दिल्ली पुलिस को उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा साजिश मामले में कपिल मिश्रा की भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया गया था। दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा और दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल की गई याचिकाओं में 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के पीछे की कथित साजिश की जांच के लिए ट्रायल कोर्ट के निर्देश को चुनौती दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने दलील दी थी कि उसने दंगों की साजिश के मामले में कपिल मिश्रा की भूमिका की प...