भभुआ, सितम्बर 13 -- सांसद ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर योजना की जांच एवं कार्रवाई की मांग की गेहुंआनवा नदी की उड़ाही व मनरेगा के तहत सामग्री आपूर्ति में अनियमितता का है मामला भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता की शिकायत दिल्ली तक पहुंच गई है। बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है। सांसद ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को भेजे गए पत्र में कैमूर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत सामग्री आपूर्ति एवं गेहूंअनवा नदी की उड़ाही में अनियमितताओं की जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मनरेगा योजना में कैमूर जिले में गंभीर वित्तीय एवं प्रक्...