गौरीगंज, सितम्बर 22 -- अमेठी। सीओ आफिस अमेठी के पास रविवार की रात पौने 11 बजे एक युवक बेहोशी हालत में मिला। पुलिस ने उसका इलाज सीएचसी अमेठी में कराया। क्षेत्र के बैषणा निवासी राजकुमार प्रजापति सोमवार की देर शाम दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था। उसके भाई शैलेन्द्र ने बताया 10.30 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर राजकुमार ने उसे बताया कि वह पहुंच गया है। पता नहीं कैसे वह सीओ आफिस के पास बेहोश मिला। पुलिस ने उसे सीएचसी अमेठी में भर्ती कराकर उसे सूचना दिया। पुलिस के मुताबिक युवक जहर खुरानी का शिकार हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...