हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ट्रेवल एजेंट से साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने खुद को सेना का अफसर बताकर ट्रेवल एजेंट को फोन किया और अल्मोड़ा से दिल्ली जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की बात की। इसके बाद पेमेंट के नाम पर 25 हजार रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौलापार निवासी गौरव ने पुलिस को बताया कि हल्द्वानी स्थित खानचन्द मार्केट में वह डोर एंड ट्रेवल नाम से व्यवसाय करते हैं। बीती 27 सितम्बर की सुबह करीब 7 बजे उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम जोरा सिंह बताया और खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए अल्मोड़ा से दिल्ली जाने के लिए 17 सीटर टेंपो ट्रैवलर उपलब्ध कराने को कहा। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ने वाले 400 पर केस, आपत्...