गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर गुरुवार शाम पांच सिधरावली चौक के पास एक चलते ट्रक के कंटेनर में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कंटेनर पलट गया, जिससे राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हादसे में किसी कोई चोट आदि की सूचना नहीं है। शाम करीब 5 बजे हुए इस हादसे में कंटेनर में सरसों के तेल के पैकेट भरे हुए थे। आग इतनी भीषण थी कि मानसेर दमकल विभाग की टीम को उस पर काबू पाने में दो घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के कारण सिधरावली से धारूहेड़ा तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बिलासपुर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन तीन घंटे से अधिक समय तक वाहन चालक फंसे रहे। देर रात तक भी याताय...