नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- दिल्ली के चिड़ियाघर को आम दर्शकों के लिए खोलने के लिए तैयारी है। अधिकारिक बयान में कहा गया है कि जू में कोई एक्टिव वायरस मौजूद नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर उचित निर्देशों का पालन करते हुए 2 और निगरानी नमूने लिए जाएंगे। इनकी जांच की जाएगी। इनके परिणाम के आधार पर चिड़ियाघर को 30 अक्टूबर के बाद आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि दो जांघिलों के एच5एन1 बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद दिल्ली चिड़ियाघर को 30 अगस्त से अगले आदेश तक दर्शकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने बीमारी अन्य पक्षियों, जानवरों या चिड़ियाघर के कर्मचारियों में ना फैले इसके लिए सख्त सुरक्षा उपाय लागू कर दिए थे। 27 अगस्त को दोनों मृत पक्षियों के नमूने भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक...