नई दिल्ली, जनवरी 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी के खिलाफ सिख गुरु साहिबानों के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान देने और सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका, जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह काहलों और उप-प्रधान आत्मा सिंह लुबाना ने संयुक्त रूप से बताया कि यह शिकायत शुक्रवार नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में दर्ज की गई है। शिकायत में मांग की गई है कि आतिशी द्वारा जानबूझकर गलत बयान देकर सिख गुरुओं के प्रति नफरत फैलाने के लिए भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में सिख गुरु साहिबानों के सम्मान से जुड़े विषय पर चर्चा के दौरान विव...