नई दिल्ली, जून 25 -- पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में सोमवार को कैब चालक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को अस्पताल ले जाने के बजाय अपनी कैब में घूमाता रहा। इस दौरान अधिक खून बहने से युवक की मौत हो गई। बाद में आरोपी ने शव को गुफा वाले मंदिर के पास सर्विस रोड पर फेंक दिया और फरार हो गया। मंदिर के पुजारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।बेहोशी की हालत में छोड़ा पुलिस ने गौतमपुरी के शास्त्री पार्क निवासी कैब चालक कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कैब, टूटी विंडशील्ड, मृतक के जूते और कार से खून के धब्बे बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि सोमवार को मंदिर के पास अचेत अवस्था में युवक के पड़े होने की सूचना मिली थ...