नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- साल 2025 का अंत बारिश और ठंड की दोहरी मार से होने के आसार हैं। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ प्रदेशों में बारिश की संभावनाएं जताई हैं। इधर, राजधानी दिल्ली की मंगलवार की सुबह भी कोहरे में हुई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्य घने कोहरे का सामना करेंगे। वहीं, ओडिशा के कुछ हिस्सों में 31 दिसंबर तक शीत लहर की संभावनाएं जताई जा रही हैं। IMD ने मंगलवार को बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम राजस्थान में 30 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू और कश्मीर, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक छिटपुट बारिश या बर्फबारी के आसार हैं।यहां छाया रहेगा कोहरा बहुत घना कोहरा- 31 दिसंब...