नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्लीवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने एवं अस्पतालों पर मौजूद भार कम करने के लिए इस वर्ष चार नए अस्पताल सरकार खोलने जा रही है। इनका निर्माण कार्य 65 से 85 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। वहीं अस्पताल के लिए फर्नीचर से लेकर भर्ती की भी तैयारी की जा रही है। इन चार अस्पतालों में 3200 से ज़्यादा बेड मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे। यह अस्पताल पश्चिम दिल्ली के हस्तसाल, मादीपुर, ज्वालापुर और बाहरी दिल्ली के सिरसपुर में तैयार हो रहे हैं। पीडब्ल्यूडी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में चार अस्पताल बनाने का काम वर्ष 2019-20 के दौरान शुरु किया गया था। लेकिन विभिन्न कारणों से इन अस्पतालों के निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी रही। लेकिन अब इनका कार्य तेजी से किया जा रहा है। इन चारों अस्पतालों को अगले 6 से 8 मार के ...