नई दिल्ली, जनवरी 24 -- विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लगातार 5 मैचों में 5 जीत के सिलसिले को खत्म करते हुए 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 109 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 15.4 ओवर में ही 111/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। आरसीबी की बल्लेबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह विफल रही और धीमी पिच पर खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए। दिल्ली की ओर से गेंदबाजों ने दबदबा बनाए रखा, जिसमें नंदनी शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। मारिजैन कैप को उनकी किफायती और प्रभावशाली गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द ...