दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली में यूपीएससी अभ्यर्थी हत्याकांड में पुलिस को कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृता चौहान, सुमित कश्यप, संदीप कुमार के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। तिमारपुर पुलिस ने ऑपरेशन करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजा बंथिया ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद यूपीएससी अभ्यर्थी की हत्या का राज मामला सुलझा लिया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के गांधी विहार में एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद लोकल पुलिस और फायर सर्विस मौ...