नई दिल्ली, अगस्त 27 -- राजधानी दिल्ली के शिक्षण संस्थानों में धमकी भरे ईमेल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूलों के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय के 20 से ज्यादा कॉलेजों व अन्य संस्थानों को बुधवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिले। इस दौरान जीसस एंड मैरी कॉलेज, आर्यभट्ट कॉलेज व मोती लाल नेहरू सहित अन्य कॉलेजों को इस तरह के ईमेल भेजे गए। ईमेल भेजने वाले ने एक ही कंटेंट करीब 20 से ज्यादा कॉलेजों को सीसी रखकर भेजा। हालांकि धमकी भरे ईमेल मिलने की सूचना के बाद शाम को स्थानीय पुलिस की टीम बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड टीम के साथ इन कॉलेजों में पहुंची, हालांकि करीब घंटे भर तक पूरे परिसर की जांच करने के बाद कुछ नहीं मिला और कॉल को झूठा(हॉक्स) करार दिया गया। पुलिस के मुताबिक इस हफ्ते पहली बार इस तरह की धमकी भरे ईमेल मिलने की सूचना मिली है। धमक...