नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत न्यू दिल्ली, आनंद विहार समेत दिल्ली के 13 स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा, पहुंच और आराम को बढ़ाना है।ये स्टेशन हो रहे हैं अपग्रेड योजना में दिल्ली के निम्नलिखित 13 स्टेशन शामिल हैं:न्यू दिल्लीआनंद विहारबिजवासनदिल्ली कैंटआदर्श नगरसराय रोहिल्लाशाहदराहजरत निजामुद्दीननरेलासब्जी मंडीसफदरजंगतिलक ब्रिज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि देशभर में कुल 1,337 स्टेशनों का पुनर्विकास इस योजना के तहत चल रहा है, जिसमें दिल्ली के ये 13 स्टेशन भी शामिल हैं। दक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लोकसभा में यह मुद्दा उठ...