नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली की ठंडी सुबहों में एक बार फिर स्कूल की घंटियों की आवाज लौट आई है। महीनों से प्रदूषण और पाबंदियों की मार झेल रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। हवा की हालत सुधरते ही राजधानी के स्कूलों में पढ़ाई फिर से पटरी पर लौट रही है और बच्चे अब सीधे क्लासरूम में बैठकर पढ़ सकेंगे। दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए स्कूलों में फिजिकल क्लासेस दोबारा शुरू कर दी गई हैं। यह फैसला तब लिया गया है जब ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4 के तहत लागू सख्त पाबंदियों को हटा लिया गया। इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प फिलहाल बंद कर दिया गया है और इन कक्षाओं के छात्रों को अनिवार्य रूप से स्कूल आकर पढ़ाई करनी होगी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के शिक्षा निदेशालय (...