दिल्ली, जून 10 -- दिल्ली सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में निजी स्कूलों की फीस की मनमानी बढ़ोतरी पर लगाम लगाने वाला बिल पास कर दिया है। अब इसे जल्द ही राष्ट्रपति के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा,जिसके बाद यह कानून की शक्ल ले लेगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इसपर दिल्ली के पैरेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन जश्न मनाने का है। दिल्ली निजी स्कूल फीस रेगुलेशन बिल कैबिनेट से पास होने के बाद शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आज दिल्ली में एक सुनहरा दिन है। दिल्ली के उन अभिभावकों के लिए हर्ष और जश्न का दिन है। यह बिल पास होने के बाद आज से उनका शोषण और भेदभाव बंद हो जाएगा। आशीष सूद ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस बिल को पास कर दिया है,जिसके बाद यह जल्द ही राष्ट्रपति के पास अंतिम मंजूरी के लिए जाएगा औ...