दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दिल्ली के सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट्स में 13 अक्टूबर के बाद से पानी और बिजली जैसी जरूरी सेवाओं की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। सोमवार को नगर निगम (MCD) ने सभी संबंधित पक्षों और एजेंसियों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में बताया गया कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इन अपार्टमेंट्स को खाली करने के लिए 17 सितंबर को 12 अक्टूबर की समय सीमा दी थी। सिविल लाइंस जोन के उपायुक्त (Deputy Commissioner) अंशुल सिरोही की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में, टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPDDL) को निर्देश दिए गए कि वह 13 अक्टूबर तक बिजली की सप्लाई पूरी तरह से काट दे और यह सुनिश्चित करे कि फ्लैटों से सभी कनेक्शन हटा दिए जाएं। इसी तरह, दिल्ली जल बोर्ड (DJB) को भी पानी की सप्लाई बंद करने का निर्देश दिया गया है। 30 सितंबर को जारी की गई मीटिंग के मिन...