नई दिल्ली, जून 14 -- दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने इस शैक्षणिक सत्र के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विशेष स्कूलों में नर्सरी से 12वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा गुरुवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून शाम 5 बजे से 5 जुलाई शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। रजिस्ट्रेशन फॉर्म विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। सर्कुलर में आगे कहा गया है कि अभिभावकों को आवेदन करने से पहले कक्षावार रिक्तियों की जांच करने की सलाह दी जाती है। इसमें यह भी कहा गया है कि सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में पहले से नामांकित छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से पुनः प्रवेश या ट्रांसफर के लिए अपने स्कूल से परामर्श करना चाहिए। सर्कु...