नई दिल्ली, अगस्त 11 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के शालीमार बाग स्थित बीएच ब्लॉक में सोमवार के साप्ताहिक बाजार को जारी रखने की अनुमति दे दी। हालांकि, अदालत ने दुकानदारों की संख्या और सामानों की बिक्री से जुड़े मानदंडों के अनुपालन को लेकर कड़ी शर्तें भी लगाईं। यह फैसला सुरेंद्र कुमार शर्मा एवं अन्य की ओर से दाखिल की गई याचिका के जवाब में आया। याचिका में एमसीडी और दिल्ली सरकार को बाजार बंद करने से रोक लगाने की मांग की गई थी। इस वीकली मार्केट को 28 अक्टूबर 2020 में टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) की ओर से 300 दुकानदारों की लिमिट के साथ मंजूरी प्रदान की गई थी। हालांकि रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायतों और उसके बाद के निरीक्षणों में निर्देशों के उल्लंघन सामने आए। निरीक्षणों में बाजार में लगभग 600 दुकानदारों की मौजूदगी, सड़कों पर अतिक्रमण, अनध...