लखीमपुरखीरी, जून 6 -- दिल्ली के एक व्यापारी से 19.50 लाख रुपए की ठगी करने वाले युवक समेत उसके अज्ञात गुरु के खिलाफ पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों पर धोखा देकर और दूसरे के नाम से ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। दिल्ली के शाहदरा निवासी व्यापारी नरेश जैन ने गुरुवार को निघासन कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी की किडनी की बीमारी तंत्र-मंत्र से ठीक करने के साथ-साथ सोने की ईंट देने का झांसा देकर निघासन कोतवाली के मिर्जागंज गांव निवासी इरफान नामक युवक ने करीब सवा दो महीने पहले 11 लाख रुपए नकद, छह लाख रुपए कीमत की रोलेक्स घड़ी और ढाई लाख रुपए की हीरे की अंगूठी ले ली थी। इसके बदले उनको एक किलो वजन और एक करोड़ रुपए कीमत की सोने की नकली ईंट दी थी। पत्नी को अब तक कोई फा...