नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में क्रिसमस की रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार 25.12.25 को रात करीब 08:09 बजे वेलकम थाने में पुलिस को चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम जब घटनास्थल वेलकम मेडिकल स्टोर के पास Z-ब्लॉक में मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति घायल मिला। उसे तुरंत इलाज के लिए पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। हालांकि, उसकी उम्र, पता और बैकग्राउंड के बारे में और जानकारी वेरिफाई की जा रही है। वेलकम थाने में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तह...