नई दिल्ली, अगस्त 29 -- दिल्ली में सेक्टर 15 स्थित जेएनडी कॉलेज के पास स्थित नाले में डूबने से शुक्रवार को 30-35 साल की एक महिला की मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस बारे में शाम को उसे दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थीं। जिसमें फोन करने वालों ने एक महिला के नाले में गिरने की सूचना दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने बताया कि एक महिला नाले में कूद गई और फिर वह डूबने लगी। बाद में पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ते हुए महिला का शव हैदरपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास से बरामद किया। हालांकि फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है और ना ही यह पता चल सका है कि यह हादसा है या आत्महत्या है। पुलिस ने बताया कि इस बारे में रोहिणी जिले के KNK मार्ग पुलिस थाने में शाम 4.11 बजे और 4.19 बजे दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थीं। कॉल मिलने पर प...