बांदा, जनवरी 24 -- बांदा। संवाददाता दिल्ली के एक युवक ने व्यापारी को झांसा देकर 9.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। उसने कैडबरी चाकलेट का माल भेजने को कहा, लेकिन उसने दो लाख दस हजार का ही माल भेजा। बाद में बकाया माल भेजने व पैसा वापस करने को कहा तो धमकाया। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाली के मढ़ियानाका (फूटाकुआं) मोहल्ला निवासी व्यापारी मुकेश कुमार कालवानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिल्ली के रघुवीर नगर की जेएसआर फर्म से उसने व्यवसाय के लिए संपर्क किया। फर्म प्रोपाइटर विशाल से फोन पर बात हुई। उसने अपनी फर्म से कैडबरी चाकलेट भेजने को कहा। इस पर उन्होंने अलग-अलग समय में नौ लाख 60 हजार रुपये भेज दिए। उसने दो लाख दस हजार रुपये का माल भेजा। जब उन्होंने बकाया माल भेजने को कहा तो उसने धमकाया और गालियां दीं। माल दे...