रजनीश कुमार पाण्डेय, दिसम्बर 14 -- दिल्ली के मधु विहार इलाके में प्राचीन साईं शनि धाम मंदिर में दानपात्रों और सोने के गहने चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने गुरुवार देर रात मंदिर के मुख्य द्वार की ग्रील को गैस कटर से काटकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी चोरी के बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व टीवी मॉनीटर भी अपने साथ चुरा ले गए। मामले में मंदिर के प्रधान कृष्णानंद शास्त्री की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। एफआईआर के मुताबिक, शिकायतकर्ता कृष्णानंद शास्त्री ने बताया कि मधु विहार स्थित उक्त मंदिर को 11 दिसंबर की रात 10.30 बजे बंद किया गया था। अगले दिन तड़के 5.30 बजे जब पूजा के लिए पुजारी मंदिर को ...