बक्सर, जून 8 -- ब्रह्मपुर। रघुनाथपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, अमृत योजना के तहत धीमी गति से हो रहे कार्य व बलिया से रघुनाथपुर के बीच रेल लाइन निर्माण के मामले को लेकर रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति के मंडल संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह ने रविवार को दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ पकंज कुमार सिंह से मुलाकात कर मांगों से सम्बंधित पत्र सौपा। बता दें कि दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह का गृह स्टेशन रघुनाथपुर ही हैं। रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति स्टेशन के विकास व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के साथ साथ भृगुनाथ बलिया से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ तक यूपी बिहार को सीधे रेल लाइन से जोड़ने को लेकर पिछले कई वर्षों से संघर्षरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...