नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के बदहाल बस क्यू शेल्टर की मरम्मत कराकर उन्हें मॉडर्न लुक दिया जाएगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीटीआईडीसी) ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही बस शेल्टरों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। दिल्ली में करीब 1,400 बस क्यू शेल्टर हैं। बड़ी संख्या में बस क्यू शेल्टर बदहाल है। पूर्वी, दक्षिणी दिल्ली में कई स्थान ऐसे हैं जहां पुराने बस शेल्टर पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। इनके ऊपर टीनशेड भी नहीं बचे हैं। यात्रियों को धूप-बारिश और सर्दी में खुले आसमान के नीचे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली की पूर्व सरकार ने करीब दो साल पहले इन्हें नए सिरे से संवारने की योजना बनाई थी। इन बस शेल्टरों में बसों की जीपीएस लोकेशन की जानकारी देने और अनाउंस...