नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- दिल्ली के पुराने वाहन मालिकों के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने एक गुड न्यूज दी है। दिल्ली सरकार ने अब 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों के लिए एनओसी लेने के लिए एक साल की डेड लाइन खत्म कर दी गई है। यानी दिल्ली में ओवर एज वाहन रहने वाले मालिकान कभी भी एनओसी ले सकते हैं। ये वाहन मालिक गाड़ियों को दूसरे राज्यों में दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी हासिल कर सकते हैं। यानी दिल्ली में रजिस्टर्ड ऐसे वाहन मालिकों को वाहनों की आयु समाप्त होने के एक साल के बाद भी परिवहन विभाग से एनओसी मिल सकेगी और इन वाहनों को दूसरे राज्यों में ले जाकर दोबारा पंजीकृत कराया जा सकेगा। दिल्ली में ऐसे वाहनों की संख्या तकरीबन 50 लाख से ज्यादा है जिनकी आयु पूरी हो चुकी है। ऐसे में इन वाहन मालिकों को राहत देने के लिए द...