नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली के मोती बाग स्थित डीडीए के एक पार्क में शुक्रवार सुबह दो दोस्तों पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। हमले में एक युवक 20 वर्षीय कुशल की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक 20 वर्षीय कार्तिक गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करके पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आई रही है। स्थानीय लोगों ने बताया की शुक्रवार तड़के तीन बजे के आसपास दोनों युवक घर के पास स्थित उक्त पार्क के ...