घाटशिला, जनवरी 14 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा स्थित टीपीएस डीएवी पब्लिक स्कूल की होनहार छात्राओं ने दिल्ली में आयोजित नेशनल फिटनेस एरोबिक्स एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।हेंडबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राएं अनामिका दास गुप्ता, कल्याणी नमता, आयुश्री सिंह राजपूत ,गौरी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया वहीं फिटनेस एरोबिक्स में अनुष्का दित्त, अन्नैशा दास, दीपांविता हालदार , समृध्दा घोष,अनुष्का प्रधान और मिस्टी पात्र ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया।प्रतियोगिता से लौटने पर विद्यालय परिसर में विजेता छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार महोदय ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को माल्यार्पण कर सम...