संवाददाता, सितम्बर 17 -- यूपी के बागपत जिले में सरकारी अधिकारियों और प्रॉपर्टी डीलरों पर कानूनी शिकंजा कस गया है। सिसाना गांव बांगर में दिल्ली के तीन व्यक्तियों को धोखाधड़ी कर 4.31 करोड़ रुपये की जमीन बेचने के मामले में बागपत तहसीलदार, लेखपाल, दो प्रॉपर्टी डीलरों और फर्जी मालिक बनकर बैनामा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल लाइन नई दिल्ली के रहने वाले देवेंद्र कुमार, डीएलएफ मोतीनगर वेस्ट दिल्ली निवासी रेनू गुप्ता और नंद नगरी दिल्ली के रहने वाले हरीश शर्मा ने बताया कि उन तीनों ने एक कृषि भूमि सिसाना गांव बांगर में खरीदी थी, जिसका क्षेत्रफल 0.2910 है। उक्त जमीन को दिलवाने वाले डीलर प्रमोद और रविंद्र बाघू गांव के रहने वाले थे। बताया कि इन लोगों ने यह कृषि भूमि हमें दिखायी और सुन्दर से मिलवाया। जिसके बाद उक्त कृषि भूमि ...