नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली के खजुरिया खास इलाके में स्थित एक नाले से एक शव बरामद किया गया है। शख्स की उम्र 35 साल बताई जा रही है। शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। नाले में शव को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचनी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुसाया गया और सबूत इकट्ठा किए गए। पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान और मौत का कारण ढूंढने में लगी हुई है। घटनास्थल पर प्रारंभिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा, हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं, लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं और शव की तस्वीरें आसपास के पुलिस थानों में भे...