नई दिल्ली, जुलाई 18 -- दिल्ली के द्वारका में 36 साल के एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई, हालांकि जांच के दौरान मिले सबूतों के बाद पुलिस ने इसे हादसा ना मानते हुए इसे हत्या की वारदात बताया है। पुलिस के अनुसार, शख्स की हत्या कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके साथी ने की, जो कि मृतक के चाचा का बेटा है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान करण देव के रूप में हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि करण देव की मौत के संबंध में उत्तम नगर स्थित माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से 13 जुलाई को एक पीसीआर कॉल आई थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो अस्पताल की तरफ से बताया गया कि करण को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और मेडिको-लीगल केस (MLC) में मौत का कारण बिजली का करंट लगना बताया गया। हालांकि करण के परिवार ने उसकी मौत की परिस्थितियो...