नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के वंचित इलाकों में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के कुछ काम अंजाम देने जा रही है। रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली सरकार शहर भर की झुग्गी-झोपड़ियों में झूले, फिसलपट्टी और अन्य खेल उपकरण लगाने के साथ पार्कों और शिशु वाटिकाओं की मरम्मत का काम करने वाली है। आधिकारिक बयान के अनुसार, सरकार चाहती है कि वंचित इलाकों में रहने वाले बच्चों बेहतर मनोरंजन सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।इन इलाकों में होंगे काम एक अधिकारी ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में झूले, फिसलपट्टी और अन्य खेल उपकरण लगाने के साथ पार्कों और शिशु वाटिकाओं की मरम्मत का काम होने जा रहा है। उनमें सदर बाजार के पास ईदगाह रोड, गोयला डेयरी, शकूर बस्ती और जाफराबाद शामिल हैं।टेंडर जारी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ...