नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने कैदियों की सुरक्षा और इलाज से संबंधित कथित खामियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। हाई कोर्ट ने मंडोली जेल में बंद एक कैदी की याचिका पर सुनवाई की। कैदी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि जेल अधिकारियों के इशारे पर उसे और अन्य कैदियों को जबरन वसूली के लिए मारपीट और उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। जस्टिस संजीव नरूला ने निर्देश दिया कि इस याचिका को इसी तरह के आरोपों पर अदालत की निगरानी में शुरू की गई सीबीआई जांच में जांच अधिकारी की शिकायत के रूप में माना जाए। हाई कोर्ट ने 7 नवंबर के अपने आदेश में कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद जांच अधिकारी यह तय कर सकेगा कि क्या आरोपों के लिए अलग से मामला दर्ज करना जरूरी है। या फिर चल रही जांच के एक हिस्से के रूप में उनकी उचित जांच की जा सकती है। याचिकाकर्ता कैदी द्...