रजनीश कुमार पाण्डेय, दिसम्बर 1 -- उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रविवार को तड़के एक 36 साल की बुटीक मालकिन की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच करते हुए हत्या करने के आरोप में मृतका के पति सतीश उर्फ अशोक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने आपसी अनबन के चलते गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार देने की बात कबूल कर ली है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि जाफराबाद पुलिस को रविवार तड़के लगभग 2:06 बजे मामले की सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि मौजपुर इलाके में एक बुटीक के अंदर एक महिला बेहोश पड़ी है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची जिसको लगभग 36 वर्षीय महिला को जख्मी हालत में मिली। उसे तुरंत जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्...