नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली के जाफराबाद में मंगलवार दोपहर तीन से चार बदमाशों ने एक ही दिन में गोलीबारी और लूटपाट समेत तीन वारदातों को अंजाम दे डाला। इस दौरान गोली लगने से चौहान बांगर निवासी एक सब्जी विक्रेता 24 साल के आदिल उर्फ आबिद घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा एक दुकानदार से रंगदारी मांगते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने घायल के बयान पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट और गोलीबारी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने पिछले दो दिनों में कुछ अन्य लोगों के साथ लूटपाट और रंगदारी की मांग की है। यह भी पढ़ें: छोटे अपराधों से मुक्ति की दिशा में दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, कोर्ट क...