छपरा, सितम्बर 7 -- रेलवे के निजीकरण बंद करने व पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने की मांग एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस केंद्रीय अध्यक्ष छपरा जंक्शन पर पहुंचे , कार्यालय का किया उद्घाटन छपरा, हमारे संवाददाता। केंद्र सरकार रेल कर्मचारियों के साथ भेदभाव बरत रही है। 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर पूरे देश के रेल कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। 14 सितंबर को भी बिहार में इसको लेकर पटना में मार्च निकाला जाएगा। रविवार को एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय का छपरा जंक्शन पर पहुंचने के बाद प्लेटफार्म संख्या एक पर सैकड़ों की संख्या में रेल कर कर्मचारी पहुंचकर फूल माला देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रेलवे की सरकार निजीकरण कर रही है इसे अविलंब बंद करें। रेल कर्मचारियों की पुराना पेंशन स्कीम को फिर से लागू करें। पुरानी पेंशन स्कीम...