नई दिल्ली, जुलाई 22 -- राष्ट्रीय राजधानी के गांवों में 'दिल्ली ग्रामोदय अभियान' के तहत किए गए विकास के कार्यों का तकनीकी ऑडिट किया जाएगा। दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने 'दिल्ली ग्रामोदय अभियान' के तहत किए गए विकास के कार्यों का तकनीकी ऑडिट करने के लिए 11 अधिकारियों की एक टीम का गठन किया है। अधिकारियों ने बताया कि एलजी वीके सक्सेना ने 2023 में 'दिल्ली ग्रामोदय अभियान' की शुरुआत की गई थी। यह पहल दिल्ली भर के शहरीकृत गांवों के विकास पर केंद्रित है। 'दिल्ली ग्रामोदय अभियान' योजना का मकसद बुनियादी ढांचे और नागरिक कमियों की पहचान करके और उन्हें दूर करके इन क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। अधिकारियों ने बताया कि नामित अधीक्षण अभियंताओं वाली एक टीम अब तक शुरू की गई परियोजनाओं की गुणवत्ता, प्रगति और तकनीकी मानको...