रुद्रपुर, जनवरी 11 -- किच्छा, संवाददाता। प्रथम उत्तराखंड फिडे रैपिड रेटिंग दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में दिल्ली के गर्व राय ने साढ़े आठ अंक लेकर चैंपियनशिप जीती। मुख्य अतिथि फिडे एडवायजरी बोर्ड के चेयरमैन भारत सिंह चौहान ने गर्व राय को 31 हजार रुपये का चेक और चैंपियन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। देवभूमि चेस एसोसिएशन की ओर से भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम उत्तराखंड फिडे रैपिड रेटिंग इंटरनेशनल दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में नेपाल समेत भारत के विभिन्न राज्यों के 252 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल नौ राउंड खेले गये। इसमें दिल्ली के गर्व राय साढ़े आठ अंक लेकर प्रथम, जबकि साढ़े सात अंक लेकर उत्तराखंड के श्रेयांस शाहू द्वितीय, मध्य प्रदेश के अक्षत खामपरिया तृतीय, बिहार के किशन कुमार न...