नई दिल्ली, अगस्त 8 -- वीकेंड और रक्षाबंधन के मद्देनजर शुक्रवार शाम से ही दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम की सूचना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर प्रमुख हाईवे से बचने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करना आसान होगा। रक्षाबंधन और आने वाले दो दिन छुट्टी होने के कारण सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है। ज्यादातर बहनें अपने भाइयों के घर पहुंचने के लिए शुक्रवार शाम को ही निकल पड़ीं। इसके अलावा वीकेंड होने के कारण कई लोग शहर से दूसरे इलाके के लिए निकल पड़े। इन सबके कारण दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम होने की सूचना है। चूंकि रक्षाबंधन वीकेंड के साथ ही पड़ रहा है, इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रमुख राजमार्गों पर जाम की चेता...